Quantcast
Channel: What I think | Pradeep Singh Tomar | BHARAT
Viewing all articles
Browse latest Browse all 336

क्या आप जानते है की - एक मिस्ड कॉल जो बता देगा आपका बैंक अकाउंट बैलेंस ?

$
0
0
वैसे तो आपको पता ही होगा अगर नहीं पता तो आज पता चल जायेगा की आज लगभग सभी राष्ट्रीय बैंक एक ऐसा नंबर उपलव्ध करा रहे है जिसपर मिस कॉल लगाते ही आपको अपने बैंक अकाउंट खातो की जानकारी कुछ ही सेकंडो में आपके मोबाइल पर SMS के रूप में मिल जाएगी.

आजकल बैंकिंग इतनी आसन हो गयी है की विश्वास नहीं होता, पहले किसी व्यक्ति को पैसे भेजने के लिए घंटो लाइन में खड़े होना पड़ता था. वही आज आप अपने स्मार्टफोन के एप्लीकेशन से चन्द सेकंड में किसी को भी पैसे ट्रान्सफर कर सकते है, अकाउंट बैलेंस पता कर सकते है, बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते है. और भी बहुत कुछ.

लेकिन आज ऐसे दौर में भी बहुत से ऐसे लोग है जो स्मार्टफ़ोन से कोशो दूर है, उनके लिए ये मिस्ड कॉल बैलेंस इन्क्वारी नंबर्स बहुत ही महत्वपूर्ण है. क्युकी इस सुविधा का लाभ आप किसी भी तरह के मोबाइल से ले सकते है. आपको सिर्फ बैंक के जारी किये गए नंबर पर मिस्ड कॉल देना है और कुछ ही देर में आपके पास बैंक अकाउंट की जानकारी sms के द्वारा मिल जाएगी.

आवश्यक निर्देश :
इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते से जुडा होना आवश्यक है. अगर आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर नहीं है तो आप अपने बैंक की किसी भी शाखा में जाकर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करा सकते है. बैंक आपके नंबर को 5-7 में एक्टिवेट कर देगा. एक बार नंबर एक्टिवेट होने पर आप मिस्ड काल दे सकते है.

कौन कौन सी बैंक दे रही है ये सुविधा?
जिन बैंकों ने ये सर्विस शुरू की है उनके नाम सिंडीकेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, ICICI बैंक, Axis बैंक, Andhra बैंक, Allahabad बैंक, बैंक ऑफ बड़ोदा, भारतीय महिला बैंक, धनलक्ष्मी बैंक, IDBI बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, HDFC बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, कर्नाटक बैंक, इंडियन बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,  साउथ इंडियन बैंक, सारस्वत बैंक, कॉर्पोरेशन बैंक, पंजाब सिंध बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, देना बैंक, यूनियन बैक ऑफ इंडिया, UCO बैंक, Yes बैंक, KVB, फेडरल बैंक, इंडियान ओवरसीज बैंक, बंधन बैंक, RBL बैंक, DCB बैंक, Catholic Syrian बैंक, Kerala Gramin बैंक और Tamilnad Mercantile बैंक।

अगर आप भी अपने बैंक अकाउंट की जानकारी जैसे बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट आदि जानना चाहते है तो इन मिस्ड कॉल नंबर्स को अपने मोबाइल में जरुर सेव करके रखे.
सारे बैंक के मिस्ड कॉल नंबर्स देखने के लिए यहाँ क्लिक करे.

एक अन्य जरुरी जानकारी:
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने 1295 ब्रांच के नाम, कोड और IFSC कोड बदल दिए हैं। इनमें वो बैंक भी शामिल जिन्हें हाल ही SBI में मर्ज किया गया था। जिन ब्रांच के नाम और कोड्स चेंज किए गए हैं उनकी पूरी लिस्ट SBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर देखी जा सकती है। इसमें मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, चंडीगढ़, अहमदाबाद, जयपुर, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, पटना, भोपाल के साथ कई दूसरे शहरों की ब्रांच भी शामिल हैं। ऐसे में इन ब्रांच से जुड़े मिस्ड कॉल शायद काम नहीं करें।

Tags : यूनियन बैंक बैलेंस इन्क्वायरी नंबर, सबी बैलेंस चेक, सभी का बैलेंस चेक करना, सभी का बैलेंस चेक कैसे करे, sbi बैंक बैलेंस चेक, अपने खाते का बैलेंस जाने, बेलेंस चेक, भारतीय स्टेट बैंक खाता का बैलेंस, अकाउंट बैलेंस कैसे पता करे, बैंक खाता नंबर, सबी बैंक अकाउंट डिटेल्स, यूनियन बैंक बैलेंस चेक नंबर, ओबीसी बैंक बैलेंस चेक टोल फ्री नंबर, सबी बैंक बैलेंस चेक, ओबीसी बैंक बैलेंस चेक नंबर, केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर, आल बैंक बैलेंस इन्क्वारी


Viewing all articles
Browse latest Browse all 336