Quantcast
Channel: What I think | Pradeep Singh Tomar | BHARAT
Viewing all articles
Browse latest Browse all 334

कैसे फ्री में ब्लॉग बनाये? और ब्लॉग्गिंग या कमाई को शुरू करे?

$
0
0
कैसे फ्री में ब्लॉग बनाये? और ब्लॉग्गिंग या कमाई को शुरू करे? (How to Create Blogs Free? And start blogging or earning? )

फ्री में ब्लॉग बनाने के लिए ब्लॉगर.कॉम (Blogger.com) से अच्छा कोई प्लेटफार्म नहीं हो सकता. और भी बहुत सारे प्लेटफॉर्म्स है जिन्हें में आगे की पोस्ट में विस्तार से बतायुन्गा. लेकिन अगर आपने कुछ लिखने के बारे  सोचा है अर्थात ब्लॉग्गिंग के बारे में सोचा है तो ब्लॉगर से शुरुआत कीजिये.
कैसे और क्या करना है ? (How to start blogging?) :
सबसे पहले आपको ब्लॉगर.कॉमपर जाना है और अपने जीमेल अकाउंट से लॉग इन करके वहाँ एक ब्लॉग बनाना है अगर आपके पास गूगल जीमेलका अकाउंट नहीं है तो आप इसे यहाँ से बना सकते है. फिर जिस क्षेत्र में भी आप रूचि रखते हो.
फिर भी में एक ग्रहणी का एक उदहारण आपको दे देता हु ताकि आप आसानी से समझ जाये की इसे कैसे प्रारंभ करना है.
ग्रहणी (Housewives) के लिए Topics हो सकता है:
साड़ी कैसे पहने, साड़ी में फौल कैसे लगाये, सिलाई, बुनाई, कड़ाई, खाना बनाना, घर को सजाना, घर में  पौधे या गमले, घर में बागवानी, बच्चो को कैसे पदाए, दादा दादी की देखभाल, चित्रकारी इत्यादि के लिए ब्लॉग लिख सकते है. और आप ब्लॉग बना सकते है.
 डोमेन या वेबसाइट का नाम आपको जो पसंद और उपर दिए हुए कामो से मिलता जुलता हो. बाकि का काम में आपको चित्रों के द्वारा बतायुंगा.

चित्र संख्या : १

१: यहाँ आप ब्लॉगर.कॉम लिख कर वेबसाइट को खोल सकते है.
२. फिर आप क्रिएट ब्लॉग या
३. सिग्न इन पर क्लिक करके आगे बढेंगे.

चित्र संख्या : २

१:  फिर आप जीमेल आईडी डाल कर लॉग इन करेंगे.
 चित्र संख्या : ३ 

१: यहाँ आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट का शीर्षक  दे सकते है.
२. ये आपकी ब्लॉग या वेबसाइट का पता है जिसे आप या आपके ब्लॉग पर आने वाले लोग  इसे दुनिया में कही खोल सकते है इसे दुबारा नहीं बदला जा सकेगा, हा अगर आप चाहे तो अपना डोमेन इस ब्लॉग पर लगा सकते है जो की में आगे सेटिंग्स के बारे में बतायुन्गा.
३. यहाँ से आप अपने ब्लॉग के लिए थीम चुन सकते है. इसे बाद में भी बदला जा सकता है.
४. आपका ब्लॉग का नाम यदि उपलब्ध है तो
५. क्रिएट ब्लॉग पर क्लिक करके आगे बढे...

चित्र संख्या : ४

ये आपके ब्लॉग डेस-बोर्ड या कोन्रोल पैनल है. जहा से आप ब्लॉग लिख सकते है, सेटिंग्स बदल सकते है. डिजाईन बदल सकते है, ब्लॉग के पेज बना सकते है. आदि आदि
१: ये आपका ब्लॉग शीर्षक है जो अपने पहले बनाया था.
२: यहाँ से आप आपकी लिखी पोस्ट दिखाए देंगी  एवं यहाँ से आप ब्लॉग पोस्ट लिख सकते है.
३. यहाँ आप ब्लॉग आने वाले व् इसको पढने वाले लोगो की संख्या देख सकते है.
४. यहाँ लोगो के द्वारा दी गयी कमेंट्स को देख सकते है तथा उनके सवालो के जवाव दे सकते है.
५. यहाँ से आप ब्लॉग में हो रही कमाई को देख सकते है. लेकिन आपको अभी इस कमाई वाले आप्शन  पर नहीं जाना है क्युकी आपका ब्लॉग ६ महीने पुराना, १०००० महीने के पढने वाले लोग, और आपके द्वारा लिखी गयी पोस्ट है तभी अप्लाई करे नहीं तो आपका अकाउंट रिजेक्ट हो जायेंगा. कृपया कही से कॉपी न करे. क्युकी इससे आपका अकाउंट एक्टिव होने के बाद भी बंद हो सकता है.
६. इसके बारे में आगे बतायुन्गा फ़िलहाल आपके काम का नहीं है और इसे छेड़े भी नहीं.
७. यहाँ से आप अपने ब्लॉग के पेजेज बना सकते है जैसे आपके बारे में, कांटेक्ट की जानकारी, कोई शर्ते आदि,
८. यहाँ से आप डिजाईन बदल सकते है.
9 यहाँ से आप डिजाईन बदल सकते है, ८ और 9 नंबर आगे विस्तार से बतायुन्गा.
१०. ये आपके ब्लॉग की सेटिंग्स है जिसे आगे विस्तार से बतायुन्गा.

Next Topic : 15 Tips for an awesome and SEO-friendly blog post.
अगला विषय :१५ टिप्स जो आपकी ब्लॉग पोस्ट को बेहतर बनाएगी और कोई भी इन्टरनेट पर ढूढ़ सकता है गूगल के द्वारा.

में फिर से आपको याद दिलाता हु अगर आपको इंग्लिश नहीं आती तो डरने की कोई बात नहीं, आप चाहे किसी गाँव में ही क्यों न रहते है, तब भी आप ये काम बड़ी ही आसानी से सीख व् कर सकते है.
अगर आप किसान के बेटे भी तब भी आपके लिए ये उत्तम साधन है कमाने का, सीखाने का और सीखने का. आप अपने ज्ञान से सम्बंधित ब्लॉग या साईट बनाकर चला सकते है. सबसे अच्छी बात इसमें कोई खर्चा नहीं है.

इस सीरीज का पहला टॉपिक देखेउन लोगो के लिए जो इन्टरनेट के द्वारा कुछ कमाना, सीखना या सीखाना चाहते है. 



Viewing all articles
Browse latest Browse all 334