If you are thinking to to buy new car for OLA / UBER then must read its problems.
आप हिल जायेंगे जब पता चलेगा की ओला ओबेर में कार लगाने वाले लोगो पर क्या बीत रही है.
Sandeep Singh / New Delhi : अगर आप ओला और उबेर के बारे में ये ब्लॉग पढने जा रहे है तो में बता दू की में भी ओला और उबेर का वेंडर था मतलब उनके सब्दो में "पार्टनर"था, पर पार्टनर शव्द उन्होंने आपको भोदू बनाने के लिए लिया है. क्योंकि वो पार्टनर ही क्या जो फायदे में साथ रहे और घाटे में अकेला छोड़ दे तो किस मतलब का पार्टनर है.
इसलिए मेने भी ये गन्दी दोस्ती मतलब पार्टनरशिप छोड़ी और अपनी प्यारी गाड़ियों को घर रखने के लिये मजबूर हु और उनकी EMI भरने के लिए प्राइवेट कंपनी में नौकरी कर रहा हु
ये ब्लॉग उनके लिए है :
चलिए तो हम उनको आइना दिखाते है जो मेहनत की कमाई को रोड पर रगड़ रहे है और उन्हें भी भविष्य दर्शन कराते है जो करोड़पति बनाने की सोच रहे है वो भी हर महीने एक लाख कमा कर. तो चलिए समझिये वो भी आसान सी गणना के द्वारा :
तो फिर में शुरू शुरुआत से करता हु. जैसा की आप जानते है इस बिज़नस में कोई आमिर आदमी तो कदम रखेगा नहीं..क्योंकि वो करोड़पति से लखपति क्यों बनना चाहेगा. हा मध्यम परिवार या वर्ग का ही आदमी सोचता है की लाख से शुरू करुगा तो शायद करोड़पति बन जायु. और मध्यम वर्ग के आदमी के पास सेविंग होती है 50 हज़ार से लेकर दो लाख तक. अगर नहीं होंगे तो वो यहाँ आप किसी रिश्तेदार या पडोसी या दोस्त से मांग के इकट्टा कर लेंगे क्योंकि आपको हर महीने एक लाख जो कमाने है. तो आप इनमे से 1.5 लाख रुपये लेकर एक गाड़ी इंडिका (Indica), वेगनार (WaganR) or Dezire आदि कोई गाड़ी ले आते है. वो भी 15,000 की EMI के साथ 3 साल के लिए.
मतलब अभी आपने कुर्वान कर दिया 1.5 लाख फिर आप गाडी फिटनिश, डेकोरेशन, टैक्स, बीमा आदि में खर्च करते है 50,000 मतलब कुर्वान हुए 2 लाख, वो भी अभी तक बिना एक पैसा कमाए.
अब आप ख़ुशी ख़ुशी गाडी चलाते है और पूरे महीने सुबह 4:00 बजे से लेकर रात 11:00 बजे तक खुद अपने आप को रगड़तेहै और गाडी भी. (गाडी मतलब खून पसीने की अपनी ही कमाई ) और मिला क्या ..सब कुछ (इंसेंटिव) मिलाकर बहुत ज्यादा से ज्यादा 45 से 50 हज़ार, गाडी का खर्च काट के (CNG या पेट्रोल)
जिसमे गाडी चलती है 8-10,000 किलोमीटर, मतलब 10,000 पर पहली सर्विस आ जाती है वो भी पहले या दूसरे महीने, आपको एक भी छुट्टी नहीं. तो चलिए अब आप 50,000 में से रेवड़िया बाटना चालू करो.
1.इसमें 15,000 की EMI घटाओ ...बचेंगे आपके पास 35,000 हज़ार रुपये.
2. 15,000 की खुद या ड्राइवर की सैलरी निकाल लो क्योंकि गधे की तरह काम किया है तो इतना तो बनता है न. तो 35000 में से आपके पास बचे 20,000 रुपये.
3. अब आपकी गाड़ी 10,000 किलोमीटर चल चुकी है तो सर्विस भी करवानी पड़ेगी तो 10,000 वो हटा दो, 4500 रुपये का टायर आता है जो 2-3 महीने में बदलना पड़ता है, एक-एक करके भी टायर बदलोगे तो आपके 20,000 में से बचे 5500 रुपये.
4.दो-तीन हज़ार अगर आपको रोड पर चलना है तो रिस्वत तो देनी पड़ेगी, क्योंकि भ्रस्टाचार मुक्त भारत न्यूज़पेपर और न्यूज़ चैनल पर ही अच्छा लगता है. बचे 2500 रुपये.
5.अब आपकी कार तो सारे एनसीआर में दौड़ेगी तो टैक्स भी भरना पड़ेगा उत्तरप्रदेश और हरियाणा की सरकार को जो इस तरह होती है.
उत्तरप्रदेश का टैक्स = 1650
हरियाणा का टैक्स + MCD टैक्स = 4,000
कुल राशि खर्च की गयी = 5,650
अब आपके पास माइनस में -3500 रुपये बचे, दो लाख की इन्वेस्टमेंट के साथ.और एक सबसे जरुरी बात की ऊपर आपके साथ कुछ भी बुरा नहीं हुआ तब भी आप माइनस में है.
जानी-पहचानी समस्याएं जो की कंपनी की तरफ से आनी ही आनी है ..मानो या न मानो., कैसे...खुद पड़ लो ?
और अगर ड्राइवर रखा है तो
अब आपके साथ क्या क्या होगा:
इंग्लिश में समझ लो ... कॉपी किया हुआ है...लेकिन मेरे लिए बिलकुल सही है.
Following challenges are there:
1. The driver may cheat the cab owners by showing fake fuel bills.
2. Passengers may not pay or driver may show that passenger have not paid
3. Many times passenger provides a negative feedback then the payment for that service is lost.
4. Ola/Uber will pay you from the point of pickup to drop but you won’t get payment for going to the customer’s pickup point from your existing place, driver may use it as an opportunity to mislead the cab owners.
5. In case of accident, or traffic police issues a ticket the cab owner have to bear the loss.
6. The value of cab depreciates very fast, wear and tear is high.
7. Driver may run away with your cab.
8. When driver understands the business, he will get his own cab financed.
9. You may be arrested in case of any crime done by your driver.
10. Legal challenges: ola/uber faced several bans.
एक चीज़ नोट कर लो ..
मेने ऊपर की फिगर हाई एअर्निंग (मतलब ज्यादा से ज्यादा कमाई) से दिखाई थी. अगर कोई सब खर्चे काट के 50,000 बचा लेता है तो उसका नंबर जरूर दे देना ..गुरु जी को प्रणाम कर लूंगा.
प्लीज नोट : लेखक का मकसद किसी भी कंपनी को बदनाम करना नहीं था, पर ये खुद बर्दास्त किया है इसलिए लिखा है. जो गणना की गयी है वो अनुमानित है . धन्यवाद
(ये लेखक के अपने विचार है जिसका ब्लॉग (साइट) से कोई लेना देना नहीं है.)
ola uber car attachment, ola cab business plan, ola business opportunity, ola cab driver earnings, attach car to ola without driver, ola cabs salary package, ola driver job, business plan of ola cabs pdf, ola car purchase,
आप हिल जायेंगे जब पता चलेगा की ओला ओबेर में कार लगाने वाले लोगो पर क्या बीत रही है.
Sandeep Singh / New Delhi : अगर आप ओला और उबेर के बारे में ये ब्लॉग पढने जा रहे है तो में बता दू की में भी ओला और उबेर का वेंडर था मतलब उनके सब्दो में "पार्टनर"था, पर पार्टनर शव्द उन्होंने आपको भोदू बनाने के लिए लिया है. क्योंकि वो पार्टनर ही क्या जो फायदे में साथ रहे और घाटे में अकेला छोड़ दे तो किस मतलब का पार्टनर है.
इसलिए मेने भी ये गन्दी दोस्ती मतलब पार्टनरशिप छोड़ी और अपनी प्यारी गाड़ियों को घर रखने के लिये मजबूर हु और उनकी EMI भरने के लिए प्राइवेट कंपनी में नौकरी कर रहा हु
ये ब्लॉग उनके लिए है :
- जो पहले से ही ओला / उबेर में अपनी गाडी चला कर ...अपनी गाड़ियों को मतलब... खून पसीने की कमाई को रगड़ रहे है.
- जो कमर्शियल गाड़ी खरीदने की सोच रहे है और हर महीने की एक लाख की कमाई करके जल्दी ही करोड़पति बनना चाहते है.
चलिए तो हम उनको आइना दिखाते है जो मेहनत की कमाई को रोड पर रगड़ रहे है और उन्हें भी भविष्य दर्शन कराते है जो करोड़पति बनाने की सोच रहे है वो भी हर महीने एक लाख कमा कर. तो चलिए समझिये वो भी आसान सी गणना के द्वारा :
तो फिर में शुरू शुरुआत से करता हु. जैसा की आप जानते है इस बिज़नस में कोई आमिर आदमी तो कदम रखेगा नहीं..क्योंकि वो करोड़पति से लखपति क्यों बनना चाहेगा. हा मध्यम परिवार या वर्ग का ही आदमी सोचता है की लाख से शुरू करुगा तो शायद करोड़पति बन जायु. और मध्यम वर्ग के आदमी के पास सेविंग होती है 50 हज़ार से लेकर दो लाख तक. अगर नहीं होंगे तो वो यहाँ आप किसी रिश्तेदार या पडोसी या दोस्त से मांग के इकट्टा कर लेंगे क्योंकि आपको हर महीने एक लाख जो कमाने है. तो आप इनमे से 1.5 लाख रुपये लेकर एक गाड़ी इंडिका (Indica), वेगनार (WaganR) or Dezire आदि कोई गाड़ी ले आते है. वो भी 15,000 की EMI के साथ 3 साल के लिए.
मतलब अभी आपने कुर्वान कर दिया 1.5 लाख फिर आप गाडी फिटनिश, डेकोरेशन, टैक्स, बीमा आदि में खर्च करते है 50,000 मतलब कुर्वान हुए 2 लाख, वो भी अभी तक बिना एक पैसा कमाए.
अब आप ख़ुशी ख़ुशी गाडी चलाते है और पूरे महीने सुबह 4:00 बजे से लेकर रात 11:00 बजे तक खुद अपने आप को रगड़तेहै और गाडी भी. (गाडी मतलब खून पसीने की अपनी ही कमाई ) और मिला क्या ..सब कुछ (इंसेंटिव) मिलाकर बहुत ज्यादा से ज्यादा 45 से 50 हज़ार, गाडी का खर्च काट के (CNG या पेट्रोल)
जिसमे गाडी चलती है 8-10,000 किलोमीटर, मतलब 10,000 पर पहली सर्विस आ जाती है वो भी पहले या दूसरे महीने, आपको एक भी छुट्टी नहीं. तो चलिए अब आप 50,000 में से रेवड़िया बाटना चालू करो.
1.इसमें 15,000 की EMI घटाओ ...बचेंगे आपके पास 35,000 हज़ार रुपये.
2. 15,000 की खुद या ड्राइवर की सैलरी निकाल लो क्योंकि गधे की तरह काम किया है तो इतना तो बनता है न. तो 35000 में से आपके पास बचे 20,000 रुपये.
3. अब आपकी गाड़ी 10,000 किलोमीटर चल चुकी है तो सर्विस भी करवानी पड़ेगी तो 10,000 वो हटा दो, 4500 रुपये का टायर आता है जो 2-3 महीने में बदलना पड़ता है, एक-एक करके भी टायर बदलोगे तो आपके 20,000 में से बचे 5500 रुपये.
4.दो-तीन हज़ार अगर आपको रोड पर चलना है तो रिस्वत तो देनी पड़ेगी, क्योंकि भ्रस्टाचार मुक्त भारत न्यूज़पेपर और न्यूज़ चैनल पर ही अच्छा लगता है. बचे 2500 रुपये.
5.अब आपकी कार तो सारे एनसीआर में दौड़ेगी तो टैक्स भी भरना पड़ेगा उत्तरप्रदेश और हरियाणा की सरकार को जो इस तरह होती है.
उत्तरप्रदेश का टैक्स = 1650
हरियाणा का टैक्स + MCD टैक्स = 4,000
कुल राशि खर्च की गयी = 5,650
अब आपके पास माइनस में -3500 रुपये बचे, दो लाख की इन्वेस्टमेंट के साथ.और एक सबसे जरुरी बात की ऊपर आपके साथ कुछ भी बुरा नहीं हुआ तब भी आप माइनस में है.
जानी-पहचानी समस्याएं जो की कंपनी की तरफ से आनी ही आनी है ..मानो या न मानो., कैसे...खुद पड़ लो ?
- आप या आपका ड्राइवर जैसे ही डिवाइस चालू करेंगे तो डिवाइस बोलेगा "नो इन्टरनेट" .."नो इन्टरनेट "अब आप डिवाइस बंद चालू, चालू बंद करके गधो की तरह निहार सकते है.
- आप डिवाइस लेकर ओला / उबेर ऑफिस जायेगे तो सुबह से शाम तक का टाइम लग जाता है पता नहीं क्या करते है डिवाइस के साथ मतलब उस दिन की आपकी EMI और ड्राइवर की सैलरी लग गयी वो भी 1000 के आस पास . लेकिन आप यकीं रखिये डिवाइस में प्रॉब्लम वैसी की वैसी ही रहेगी ये कंपनी का वादा है. ताकि आप फिर से पधारे 1000-1200 नुकसान के साथ.
- समय समय पर ओला उबेर वाले अपनी कंपनी में बुलाते है सॉफ्टवेर अपग्रेड करवाने के लिए .. और महीने में एक लाख कमाने वाला पोस्टर जरूर दिखाएंगे. जबकि वो खुद उस दिन का आपका एक हज़ार का नुक्सान करवा रहे होते है.
- इन कंपनी में आप जायोगे तो ये आपको कार मालिक वाली फीलिंग कम और ड्राइवर की ज्यादा आएगी..ऐसा लगता है जैसे इंटरनेशनल बैंक में आ गए ..कोई सीधे मुह बात करले तो अपने आप को खुशनसीब समझना. कागज का टोकन देकर गधो की तरह लाइन में बैठ जायो, मजाल है की कोई आपको पानी के लिए पूछ ले.
- ड्राइवर या आपके पास ड्यूटी आएगी जब तक ट्रैफिक से निकलकर कर सवारी तक पहुचेगा ..तब तक सवारी ड्यूटी कैंसिल कर देगी. मतलब बिना वजह 500 पेनाल्टी.
और अगर ड्राइवर रखा है तो
- पेट्रोल का खर्च 800 की जगह 1500 का आएगा. क्योंकि वो 400 की CNG/Petrol डलवाएगा और पर्ची 500 की देगा.
- ड्राइवर कहेगा की 50-300 रुपये सवारी ने दिए नहीं, क्योंकि मेरा डिवाइस में सिग्नल नहीं था.
- आपका ड्राइवर रोज रोज एक ही पम्प से CNG / Petrol डलवाएगा...मतलब आधा खुद खाता है आधा पंप वाले को.
- ड्राइवर कहेगा मुझे fixed सैलरी चाहिए वो भी fixed 12 घंटो के साथ..जबकि 14 घंटे में भी कंपनी का एक भी पैकेज नहीं होता.
- वैसे आपको ड्राइवर 15000 में मिलेगा नहीं क्योंकि ड्यूटी टाइम फिक्स्ड नहीं है. 18000 से 2000 में मिलेगा वो भी पैकेज करे की नहीं ये गारंटी नहीं, अगर ऐसा हुआ तो आपको अपने घर की ज्वेलरी भी बिकी समझो.
- ड्राइवर कहेगा की में गाड़ी अपने घर पर रखूँगा, मतलब आपकी और आपकी गाड़ी की लग गयी.
- कुछ ड्राइवर्स का कहना है की ओला सिस्टम उनको पहले ड्यूटी देता है जो गाड़िया ओला कंपनी से निकली गयी है मतलब आपका क्या होगा जनावे आली?
अब आपके साथ क्या क्या होगा:
- जिससे भी पैसे लिए थे २ लाख में से वो आपसे पैसे मांगेंगे लेकिन आप तो माइनस में है आप कहेंगे अगले महीने के लिए
- फिर अगले महीने हो सकता है की ड्राइवर गाडी छोड़ के भाग जाये..या अगर खुद आप चलाते है तो आपके घर में कोई बीमार, शादी, या कोई और बात हो जाये तो समझो रोज़ का 500 का नुकसान.
- अगर कही एक्सीडेंट जैसी घटना हो गयी फिर तो पूछो मत.... आप चिंता में ही जल मरोगे ..चिता की जरुरत ही नहीं पड़ेगी.
- आपके बच्चे या माता-पिता भी घर खर्चे के लिए पैसा मांगेंगे लेकिन साहब आपको तो तब तक मोक्ष मिल चूका होगा कुछ भी सुनाई ही नहीं देगा.
- इतनी टेंशन के बाद अगर आप गाड़ी चलाएंगे तो सवारी से उल्टा सीधा बोल सकते है तो वो आपको नेगेटिव फीडबैक देगी और ओला / उबेर आपसे 500 की पेनाल्टी ले लेगा.
इंग्लिश में समझ लो ... कॉपी किया हुआ है...लेकिन मेरे लिए बिलकुल सही है.
Following challenges are there:
1. The driver may cheat the cab owners by showing fake fuel bills.
2. Passengers may not pay or driver may show that passenger have not paid
3. Many times passenger provides a negative feedback then the payment for that service is lost.
4. Ola/Uber will pay you from the point of pickup to drop but you won’t get payment for going to the customer’s pickup point from your existing place, driver may use it as an opportunity to mislead the cab owners.
5. In case of accident, or traffic police issues a ticket the cab owner have to bear the loss.
6. The value of cab depreciates very fast, wear and tear is high.
7. Driver may run away with your cab.
8. When driver understands the business, he will get his own cab financed.
9. You may be arrested in case of any crime done by your driver.
10. Legal challenges: ola/uber faced several bans.
एक चीज़ नोट कर लो ..
मेने ऊपर की फिगर हाई एअर्निंग (मतलब ज्यादा से ज्यादा कमाई) से दिखाई थी. अगर कोई सब खर्चे काट के 50,000 बचा लेता है तो उसका नंबर जरूर दे देना ..गुरु जी को प्रणाम कर लूंगा.
प्लीज नोट : लेखक का मकसद किसी भी कंपनी को बदनाम करना नहीं था, पर ये खुद बर्दास्त किया है इसलिए लिखा है. जो गणना की गयी है वो अनुमानित है . धन्यवाद
(ये लेखक के अपने विचार है जिसका ब्लॉग (साइट) से कोई लेना देना नहीं है.)
ola uber car attachment, ola cab business plan, ola business opportunity, ola cab driver earnings, attach car to ola without driver, ola cabs salary package, ola driver job, business plan of ola cabs pdf, ola car purchase,