आज मैंने एक चर्चित मीडिया वेबसाइट पर एक आर्टिकल देखा कि -पीरियड्स में मंदिर जाना चाहिए या नहीं, जया किशोरी ने दिया ये जवाब।जया किशोरी जी का जवाब कुछ इस तरह से उन्होंने दिया जिसे मैंने फोटो में कटिंग लगाईं है। उनका उत्तर कुछ इस तरह से प्रकाशित था -"जब भगवान् श्रीकृष्ण ने भी रजस्वला अवस्था में देवी द्रौपदी को छुआ था तो हमें ये चीज़े नहीं सोचनी चाहिए। हमें भी समय के साथ अपनी सोच को बदलना चाहिए।
↧