आज जब अपने दोस्तों के साथ बैठकर कुछ यहाँ वहां की बातें फेक रहा था तो राजनीति को लेकर भी बातचीत शुरू हो गयी। अचानक से उस बातचीत में एक प्रश्न प्रकट हुआ कि 2024 के बाद आम आदमी पार्टी (आप) भारत की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बन जाएगी। इस बात को लेकर में क्या सोचता हूँ और क्या बातचीत हुयी, उसे में What I Think के अनुसार बताता हूँ। अगर आप राजनीति में थोड़ा इंटरेस्ट रखते है या राजनीति के स्टूडेंट है तो
↧