Quantcast
Channel: What I think | Pradeep Singh Tomar | BHARAT
Viewing all articles
Browse latest Browse all 334

Artificial Intelligence Courses का Free Tuition कैसे ले?

$
0
0

अगर आप किसी से ये कहे की आपका बच्चा  देश की उन्नत अर्थात Advance यूनिवर्सिटीयो जैसे कि UGC, IGNOU  के टीचर, प्रोफेसर से Free Artificial Intelligence Course का ट्यूशन ले रहा है! तो ये कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। बल्कि अपने बच्चो को बेहतर भविष्य दे रहे है। 

और होना भी चाहिए क्युकी इसका कारण है कि - आने वाला युग Artificial Intelligence का है और सरकार ने बच्चो को नए युग में प्रवेश दिलाने के लिए कमर कस ली है। 

क्या है? Artificial Intelligence ?-

हाई स्पीड इंटरनेट और इस इंटरनेट की सहायता से Artificial Inteligency  अर्थात कृत्रिम दिमाग अर्थात Coding से बनाया गया ऐसा प्रोग्राम या सॉफ्टवेयर, जिसमे सभी आदेश और निर्देश पहले से प्रोग्राम किये जाते है।   इन आदेश और निर्देश को समझने के बाद स्वतः कार्य करने के लिए किसी सॉफ्टवेयर को कृत्रिम अंग भी प्रदान किये जाते है। 

ये कृत्रिम अंग (Artificial Parts / prosthesis) होते है -

कृत्रिम आँखे - अर्थात कैमरा 

कृत्रिम कान - अर्थात माइक 

कृत्रिम मुँह - अर्थात स्पीकर

कृत्रिम हाथ अर्थात  हाथ या पहिये 

कृत्रिम पैर अर्थात पहिया, पैर  इत्यादि  

कैसे काम करता है ? Artificial Intelligence -

एक वेबपेज, वेबसाइट, मेमोरी या IC में इस प्रकार का प्रोग्राम लिखा जाता है जो कैमरे, माइक, स्पीकर, पहिया, हाथ या पैर इत्यादि सहायता से दृश्य को देखकर समझता है और उस पर अपनी भरी हुयी आदेश और निर्देश के अनुसार कार्य करता है। बस आपके अंदर प्रोग्रामिंग अर्थात Coding और नए नए विचारो का अविष्कार करना आना चाहिए। आप किसी भी कार्य को आसान बनाने के लिए Artificial Intelligence को बना सकते है और उसी के हिसाब से हार्डवेयर फिट कर सकते है। 

डिटेल्स में यहाँ देखे 

आप देख ही रहे कि हाल ही के दिनों में Artificial Inteligency की सहायता से कार्य करना वाला प्रसिद्द प्रोग्राम OpenAi के द्वारा Chat Boatबनाया गया है। 

सरकार ने भी आर्मी में सैनिको के रूप में Artificial Inteligency से लेस ड्रोन को शामिल किया है जिन्हे Swarm Drone कहा जाता है। Swarm Drone अर्थात झुंड ड्रोन जो Artificial Inteligency की सहायता से निगरानी रखते है और जरुरत पड़ने पर खुद व् खुद हमला कर सकते है। 

हाँ, तो मैं कहना चाह रहा था कि आपका बच्चा कैसे UGC, IGNOU के प्रसिद्द टीचर या प्रोफेसर से ट्यूशन ले रहा है। Right!

ये बात आपकी बिलकुल सत्य साबित होगी अगर आपका बच्चा एक Premium या Paid Course की तरह समय से ये कोचिंग ले रहा है और अपना प्रेक्टिकल पूरा कर रहा है। ये फ्री कोचिंग आपका बच्चा स्मार्टफोन की सहायता से (Swayam Prabha), अगर स्मार्टफोन नहीं है तो डीडी फ्री डिशके माध्यम से Free Artificial Inteligency की क्लास ले रहा है, आपका बच्चा चाहे तो अपनी प्रकृति अर्थात पसंद के अनुसार उस Artificial Inteligency के प्रयोग Technology, Farming ,  Manufacturing, Trading इत्यादि में कर सकता है। 

तो अब आप गर्व से हर किसी से ये अवश्य कह सकते है कि आपका बच्चा भी देश के प्रसिद्द प्रोफेसर, शिक्षक और वैज्ञानिको से सीधी क्लास ले रहा है। 

सरकार ने नयी शिक्षा नीति के तहत कोर्स में काफी बदलाव किये है जो आज के हिसाब से अनिवार्य थे। 

मेरे विचार से, आज के बच्चो को श्रीमद्भगवद्गीतासे शांति और टेक्नोलॉजी से क्रांति लाने की जिम्मेदारी मिली है। मेरी तरफ से Best of Luck !

Artificial Intelligence Courses का Free Tuition कैसे ले? Artificial Intelligence Courses near New Delhi, Delhi, Artificial Intelligence Courses near Delhi, artificial intelligence courses in india, artificial intelligence course subjects artificial intelligence course online free with certificate, artificial intelligence course fees, artificial intelligence course free, artificial intelligence course eligibility



Viewing all articles
Browse latest Browse all 334