Know 5 Stunning Ways to Increase Facebook Fan Page Likes and Follows - फेसबुक पेज की लाइक कैसे बढ़ाये
फेसबुक (Facebook) पर अपने ऑनलाइन व्यवसाय के बारे में सटीक और पूर्ण जानकारी प्रदान करें। इसमें आकर्षक कवर छवि के साथ लंबे विवरण, कंपनी मिशन और कंपनी का अवलोकन आदि शामिल होना चाहिए जो आपके उत्पाद या सेवा से संबंधित है।
Step -1: फेसबुक (Facebook) पेज पर जरुरी जानकारी भरे
सबसे पहले आपने जो भी पेज बनाया है उसमे नीचे दिए ऑप्शन में जाकर पूरी और सही सही जानकारी भरे
- About
- Description
- Mission
- Contact Numbers
- Address
- Website URL
- Profile Image
- Cover Image
Step-2 :लोगो को आमंत्रित करे.
- अपने फेसबुक मित्रो को अपने पेज से जुड़ने के लिए आमंत्रित करे एवं उनसे आगे भी शेयर करने को कहे.
- इसके लिए अपनी प्रोफाइल में से invite का प्रयोग करे
- अपने पेज से सम्बंधित पेज को लाइक करे एवं उनकी बातचीत (Comment ) में भाग ले.
Step-3 : अपने फेसबुक(Facebook) पेज का प्रचार प्रसार करे.
- अपने फेसबुक पेज पर ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राइबर जोड़ने के लिए आप ईमेल मार्केटिंग या न्यूज़ लेटर का इस्तेमाल कर सकते है.
- आप फेसबुक पेज को अपनी प्रचार सामग्री या प्रोडक्ट पर जरूर लिखे।
- आप अपने फेसबुक पेज के लिंक को अन्य सोशल मीडिया वेबसाइटस पर जरूर बताये. ताकि कुछ सब्सक्राइबर वहां से भी मिल सके.
- अपनी ईमेल के ‘धन्यवाद’ पेज पर ‘फेसबुक पर हमें पसंद करें’ का लिंक शामिल करें।
- सुनिश्चित करें कि आपकी कवर फ़ोटो में आपके पेज को पसंद करने के लिए कॉल टू एक्शन शामिल है।
Step-4अपनी वेबसाइट को फेसबुक से लिंक करे
- आप अपनी वेबसाइट पर फेसबुक फॉलो बटन या लाइक बटन का पॉप-अप लगा सकते है. जिसमे आप हर दिन नए नए सब्सक्राइबर्स जोड़ सकते है.
- आपकी वेबसाइट की हर प्रोडक्ट या सर्विस पर फेसबुक लाइक या शेयर का बटन जरूर जोड़े
- आप अपनी वेबसाइट में साधारण कमेंट बॉक्स की जगह फेसबुक कमेंट बॉक्स का इस्तेमाल करे.
- अपनी वेबसाइट के ‘धन्यवाद’ पेज पर ‘फेसबुक पर हमें पसंद करें’ का लिंक शामिल करें।
Step-5फेसबुक पेज पर हमेशा प्रचार प्रसार न करे
- अपनी सब्सक्राइबर्स को ध्यान में रखते हुए हमेशा प्रचार प्रसार न करे. आप चाहे तो अपने प्रोडक्ट या सेवा से सम्बंधित हेल्प, जरुरी सूचना, सन्देश, जानकारी या ऑफर्स आदि भी देते रहे ताकि आपके सब्सक्राइबर्स आपके साथ जुड़े रहे.
- किसी व्यक्तिगत संदेश में मित्रों से संपर्क करने के लिए शर्मिंदा न हों, इसके बजाय पृष्ठ लिंक भेजें और उन्हें साझा करने के लिए कहें।
हालांकि फेसबुक पेज लाइक और फॉलो निश्चित रूप से बहुत ही महत्वपूर्ण है जो की आपकी सक्रियता और लोकप्रियता को दर्शाता है. इसलिए अपने फेसबुक पेज पर हमेशा सक्रिय रहे ताकि आपको नए नए सब्सक्राइबर्स और सब्सक्राइबर को नयी नयी और जरुरी जानकारी मिल सके.
Tags : how to increase facebook likes app, how to increase likes on facebook photos, facebook auto likes, free facebook photo likes, cheats to get more likes on facebook, how to increase facebook page likes, auto like facebook photo 1000 likes, increase facebook page likes free, ऑटो लिखे फेसबुक फोटो १००० लाइक्स, फेसबुक पर लाइक बढ़ाने वाला एप्प, फेसबुक पर ज्यादा लाइक्स कैसे प्राप्त करें, facebook लाइक कर, फेसबुक पेज से पैसे कैसे कमाए, फेसबुक लाइक कैसे बढ़ाये, फेसबुक पेज कैसे बनाये,